Home उत्तर प्रदेश Meerut खुद को भटकने से बचाएं, पढ़ाई में लगाएं ध्यान: कमिश्नर

खुद को भटकने से बचाएं, पढ़ाई में लगाएं ध्यान: कमिश्नर

0
Commissioner Selva Kumari J inaugurated the street library.
  • कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे0 ने स्ट्रीट लाइब्रेरी का किया शुभारंभ।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खुद को भटकने से बचाएं और पढ़ाई में ध्यान लगाएं। कहा कि पढ़ाई से ही हमारी पहचान है।

कमिश्नरी में शुक्रवार को स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारंभ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों को किताबें और नोटबुक का वितरण किया गया। कमिश्नर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सब फ्री होता है। स्ट्रीट लाइब्रेरी के लिए मेडा की ओर से पूरा सेट लिया जाएगा। प्रयोग में लाई गईं किताबें फिर से प्रयोग में लाई जा सकेंगी। किताबों के साथ ही नोटबुक भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में लोगों में पढ़ाई की आदत कम होती जा रही है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। लोगों में स्ट्रीट लाइब्रेरी के जरिए पढ़ाई की आदत फिर से विकसित की जाएंगी। जहां लोग इकट्ठा होते हैं, वहां ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। स्थानीय लोगों से अच्छी किताबें लेकर इसे बढ़ाया जाएगा। इन किताबों को पढ़कर लोग आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी की पहचान पढ़ाई से ही है।

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि दिमाग को भटकने से बचाएं, पढ़ाई में खुद को लगाएं। इसी से पहचान मिलेगी और आगे बढ़ोगे।

इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here