उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषका दिवस पर कहा कि विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था। उन्होंने कहा कि यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था।
वीडियो खबर-
—–
यूपी के सीएम योगी ने विभाजन विभीषका दिवस पर कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को विभाजन की त्रासदी में ढकेला गया। उन्होंने कहा कि यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था। इस अवसर पर वह लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और पैदल मौन मार्च भी किया।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था कि विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था. उन्होंने कहा कि यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था।
सीएम ने कहा कि देश के बंटवारे के इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े। विस्थापन का दंश झेलना पड़ा, यातनाएं सहनी पड़ीं। इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विनम्र श्रद्धांजलि!
इसके अलावा सीएम योगी अपने दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ के हजरतगंज में इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने पटेल प्रतिमा से लेकर लोकभवन तक पैदल मौन मार्च भी किया।
Advertisment-