Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowमोहित पांडेय के परिजनों से सीएम योगी की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा-...

मोहित पांडेय के परिजनों से सीएम योगी की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- “दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी”

  • मतृक मोहित पांडेय के परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर मुलाकात की।
  • पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की हुई थी मौत!

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ की चिनहट कोतवाली में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत हो गई थी, जिसको लेकर अब यूपी में सियासत भी गरमा गई है। इसी बीच मतृक मोहित पांडेय के परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी ने मोहित पांडेय के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी है और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम और मोहित के परिवार की मुलाकात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से भी दी गई है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा- “सीएम योगी से आज उनके सरकारी आवास पर चिनहट, लखनऊ के पीड़ित परिवार ने भेंट की। इस अवसर पर बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला और क्षेत्रीय सभासद भी उपस्थित रहे।”

 

 

पोस्ट में आगे लिखा-“सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक सहायता, एक आवास, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। दुःख की इस घड़ी में यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है।”

वहीं इस मामले में पहले ही पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ही चिनहट थाने के प्रभारी (एसएचओ) अश्वनी चतुर्वेदी को हटाने का आदेश दिया और उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को चिनहट थाने का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस पूरे मामले में पुलिस का दावा है कि मोहित की सेहत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों का आरोप है कि मोहित की पीट-पीटकर हत्या की है। इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें उसकी तबीयत बिगड़ती दिख रही थी। इस फुटेज में दिखाई दे रहा था कि लॉकअप में एक अन्य शख्स मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments