Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarमीरापुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।”

 

 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि यहां की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए भाजपा को चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में खटपट शुरू हो गई है। खटाखट वालों को सफाचट करने का समय है।

योगी ने कहा कि अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन से समाजवादी पार्टी को पीड़ा है। उन्होंने कहा कि खटाखट के नाम पर आपको गुमराह किया गया है। दंगे का आरोपी है सपा का प्रत्याशी। अखिलेश यादव दंगाइयों को सम्मानित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने बांटने का काम किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments