- गंगानगर थाने में मौजूद रहे सांसद और राज्यमंत्री
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शहर में स्थित दो थानों और एटीएस कमांडो का सेंटर वर्चुअल उदघाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और थानों को अत्याधुनिक बनाने के लिये सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने अपराधिक प्रवृत्तियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये।
गंगानगर थाने में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने रुडकी रोड पर बने एटीएस कमांडो सेंटर के साथ साथ गंगानगर और पल्लवपुरम थाने का उदघाटन किया। एटीएस कमांडो सेंटर का मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ जिला कार्यक्षेत्र होगा। पूर्व एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे के कार्यकाल में गंगानगर और पल्लवपुरम चौकी की स्थापना की गई थी बाद में जनपद में रोहटा, गंगा नगर और पल्लवपुरम थानों को मॉडल थाना बनाते हुए अत्याधुनिक निर्माण किया गया था।
इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बाढ़ एवं नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा के साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।