– मिट्टी के दीयों के साथ ही बाजार में उपलब्ध हैं तमाम सजावटी सामान
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– दीपावली के पावन अवसर पर बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी कई वैरायटियां अपनी दुकान पर रखी हुई है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कर सकें।

चीनी आइटम्स की बढ़ती मांग के बावजूद इस बार मेरठ के कुम्हारों ने खास तरीके से अपने उत्पाद तैयार किए हैं, जिनमें मिट्टी के दीये, झालर, मूर्तियां और अन्य सजावटी सामान शामिल हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

बाजार की मांग के अनुसार उत्पादों का निर्माण
मिट्टी का सामना बनाने वाले दीपक प्रजापति ने बताया कि हर साल दीपावली पर रंग-बिरंगे दीये, झालर और अन्य प्रकार के सजावटी सामानों की मांग बढ़ती है। इस बार उन्होंने इस मांग को ध्यान में रखते हुए 50 से अधिक वैरायटी के दीपक तैयार किए हैं, जो रंगीन और बेहद आकर्षक हैं। इसके अलावा, मोमबत्ती वाले दीये और अन्य विशेष आइटम भी बनाए गए हैं। साथ ही, मिट्टी और चिकनी मिट्टी से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, हवन कुंड, पेंटिंग्स और अन्य सजावटी सामान तैयार किए गए हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।




