Meerut News: मामूली बात पर युवक को दंबगों ने पीटा, पीड़ित ने मेरठ एसएसपी से की शिकायत 

Share post:

Date:

  • कुतिया के काटने का विरोध करने पर युवक को दंबगों ने पीटा।
  • एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कुतिया के काटने का विरोध करने पर दलित युवक को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि दंबगों ने उसके घर पर फायरिंग भी की। वही आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन, आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर गुरूवार को पीड़ित अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव भुनी का रहने वाला सुमित पुत्र जनेश्वर 11 दिसंबर की रात में अपने भाई गौरव की दुकान से घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसे गांव के ही रहने वाले दिनेश त्यागी की कुतिया ने उसे काट लिया। आरोप है कि जब उसने दिनेश त्यागी से कुतिया द्वारा काटने की बात बताई, तो दिनेश त्यागी और अंकित त्यागी सहित आधा दर्जन लोग सुमित के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर दी। दबंगों द्वारा मारपीट में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शोर सुनकर सुमित के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दबंगों का विरोध किया, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए गोलियां चला दी। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर गुरूवार को पीड़ित अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचा और दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

शाहजहांपुर: अपंजीकृत अस्पताल में आॅपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत

- परिजनों का हंगामा, ताला डालकर भागा स्टाफ, पीड़ित...

Budaun accident: ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

- विवाह समारोह में शामिल होने गया था परिवार,...

गोरखपुर: युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान

गोरखपुर। गगहा इलाके में सुबह गांव वालों ने सड़क...

Unnao accident: ट्रैवलर और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार, दो लोगों की मौत

- अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा,...