ब्याज के पैसे नहीं चुकाने पर महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, मांगा न्याय

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम में एक महिला को ब्याज के पैसे नहीं चुकाने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते पीड़िता सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

माधवपुरम की रहने वाली बुशरा का आरोप है कि उसने सलमान पुत्र युसुफ व शकीला पत्नि कासिम निवासी माधवपुरम से कुछ रुपए ब्याज पर ले लिये थे, पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों को समय से ब्याज के रुपए देकर काफी पैसा लौटा चुकी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उससे कोरे स्टाम्प पर अंगूठा लगवा लिया था।

इसी को लेकर आरोपी उसपर डबल रुपए मांगने का दबाव बना रहे है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी शनिवार को अपने साथ पांच-छः व्यक्तियों को लेकर उसके घर पहुंचे और रुपए न देने पर डरा धमकाकर मकान के कागज ले लिये। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी दोड़ा-दोड़ा कर पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...