शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने दो देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी देवरों पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका पति मेरठ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मंगलवार को पति अपने काम पर गया हुआ था तभी उसके दो देवर उसको अकेला पाकर उसके कमरे में घुस आए और महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने आरोपियों की शिकायत पुलिस से करने की बात की तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता का कहना है कि वह मामले की शिकायत लेकर थाना पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है उन्होंने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।