शारदा न्यूज, मेरठ। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। बेखौंफ चोरों ने एक निर्माणाधनी बिजलीघर से लाखों रूपये का तार चोरी कर लिया। बिजलीघर का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी ने एसएसपी से मिलकर चोरी की घटना की तहरीर दी। जिसके बाद विद्युत विभाग के ही लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
मामला थाना परतापुर क्षेत्र के निर्माणाधीन बिजलीघर गेझा का बताया जा रहा है। यहां एक निजी कंपनी द्वारा 220 केवी के बिजलीघर का निर्माण कराया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी ने अपनी शिकायत में बिजली विभाग के सिक्योरिटी गार्ड, मेंटेनेंस स्टाफ, एसएसओ और विद्युत विभाग के ठेकेदार के मजदूरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना री-वैम्प के तहत बिजली विभाग कई जगह नए विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण करा रहा है। इसके पीछे उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति देने की योजना है। इसी को लेकर गेझा में नए विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन विद्युत विभाग के ही लोगों पर करीब 10 लाख का तार चोरी करने के आरोप लगे है।