बाबा साहब का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त, AAP कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Share post:

Date:

  • आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डा. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी भेजा गया।

अंकुश चौधरी ने कहा हाल ही में भारतीय संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी कर घोर अपमान किया गया। जिसके कारण अंबेडकरवादियों और उनके करोड़ों समर्थकों सहित तमाम जाती धर्म के लोगों की भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचा है। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी ने भारतीय समाज को एक समानता का दृष्टिकोण दिया और संविधान के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई। वे दलितों, पिछड़ों, और समाज के सभी शोषित वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका सम्मान केवल एक व्यक्ति या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश का सम्मान है।

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर अमित शाह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि देशवासियों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समाज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की
जा सके।

इस दौरान जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, विक्रम पाल, विनय आनंद, सचिन वाल्मीकि, अंकुर पाल, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, हबीब अंसारी, फुरकान त्यागी, सुबोध कुमार, वैभव मलिक, रियाजुद्दीन, अनिल सुरानिया, राहुल चौधरी, भारत लाल यादव, कपिल शर्मा, बालकिशन शर्मा, अनमोल कोरी, गुरविंदर सिंह, सुबोध कुमार, के सी अग्रवाल, यासीन मलिक, बृजपाल फौजी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...