- 29 नवंबर को किसी काम से सुबह सवा ग्यारह बजे घर से निकली थी,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मोदीपुरम थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व गायब युवती का अभी तक भी सुराग न लगने पर पीड़ित परिवार ने बुधवार को एसएसपी से मुलाकात कर गुहार लगाई। युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री 29 नवंबर को किसी काम से सुबह सवा ग्यारह बजे घर से निकली थी।
लेकिन उसके बाद वह जब तीन बजे तक भी नहीं लौटी तो उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन फोन स्विच आॅफ जा रहा था। जिसके बाद उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद उसी रात उसकी गुमशुदगी मोदीपुरम थाना में दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस के कहने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, लेकिन उसमें भी कुछ पता नहीं चला। युवती के पिता ने एसएसपी से युवती के फोन की लोकेशन और सीडीआर निकलवाकर गंभीरता से जांच करते हुए बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। युवती के पिता ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी का भी अंदेशा जताया है। एसएसपी ने पूरे मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।