UP Budget 2025: गंगा एक्सप्रेसवे हरिद्वार तक जुड़ेगा

Share post:

Date:

– यूपी सरकार ने 50 करोड़ की व्यवस्था की, रैपिड रेल के लिए मिले 914 करोड़


शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश का बजट जारी कर दिया है। मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे को विस्तार दिया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे अब हरिद्वार तक जुड़ेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इसके अलावा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट में 914 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

 

 

गंगा एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है अगस्त 2025 तक एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो जाएगी। 594 किलोमीटर के लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज महज 6 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ रोड पर बिजौली से शुरू होता है। अब गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। इसके विस्तार से हरिद्वार और देहरादून की दूरी बेहद कम समय में पूरी की जा सकेगी। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके विस्तार से मेरठ में विकास की रफ्तार ओर बढ़ेगी।

रैपिड का काम बढ़ेगा तेजी से आगे

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार ने 914 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इससे यह परियोजना समय से पूरी हो जाएगी। रैपिड और मेट्रो का काम बहुत तेजी से चल रहा है। शहर के भीतर भी 90 फीसदी काम हो चुका है।

इनररिंग रोड की उम्मीद जगी

प्रदेश सरकार ने बजट में शहरों में इनररिंग रोड, बाईपास, चौराहों पर फ्लाईओवर आदि के निर्माण के लिए 12 सौ करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। मेरठ में भी इनररिंग रोड का प्रस्ताव गया हुआ है, ऐसे में इस बजट में मेरठ को भी इनररिंग रोड की उम्मीद जग गई है।

खेल विश्वविद्यालय के काम में आएगी तेजी

मेरठ के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के लिए बजट में 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। खेल विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति हो चुकी है। बजट से खेल विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...

आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ हटाए

डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा जारी रहेगी एजेंसी...

एमपीएस पल्लवपुरम में मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास...