शारदा रिपोर्टर मेरठ। आपरेशन कन्विक्शन के तहत थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा न्यायालय मे प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों 2 वर्ष छह माह के कारावास एवं 4000-4000/-रुपए के दण्ड से दंडित कराया गया।
छेड़खानी के मामले में माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। सलमान पुत्र रहम इलाही निवासी 844/1बी सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी और समीर पुत्र नदीम नि0 75/1बी सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ 3. नाजिम पुत्र शकील निवासी 1बी / 816 सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ को सश्रम 2 वर्ष 6 माह कारावास व 4,000 रुपए (प्रति अभियुक्त) के दण्ड से दण्डित कराया गया।