- संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने लगाया चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सड़क चौड़ीकरण के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ के दर्जनों सदस्य गुरुवार को हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचे और एनएचआई के द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य को लेकर नाराजी की व्यक्त की। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आए दिन एनएचआई के अधिकारी सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जबकि व्यापार नहीं होने से पहले ही व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि, एनएचआई की मनमानी नहीं होने दी जाएगी और ना ही सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त किया जाएगा।
दरअसल, हापुड़ अड्डे चौराहे से लेकर बिजली बंबा बाईपास तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए बीते दिनों उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में हापुड अड्डे के व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं पर मंथन किया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर व जिला महामंत्री अकरम गाजी के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी बृजेश सिंह से हापुड़ अड्डे चौराहे से लेकर बिजली बंबा बाईपास तक की सड़क चौड़ीकरण के दौरान व्यापारियों को आ रही परेशानियों की जानकारी दी और इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की थी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने कहा था कि व्यापारियों का किसी भी रुप में उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि एनएचएआई मानक के अनुसार कार्य करती है तो उनका सहयोग किया जायेगा। वहीं, अकरम गाजी ने कहा कि, हम चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के समर्थन में है, परंतु अगर अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो व्यापारियों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।
व्यापारियों की बात सुनने के बाद अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि सरकार का कार्य व्यापारी हित के लिए उनको सुविधा देने के लिए है। लेकिन, गुरुवार सुबह अचानक जब एनएचएआई की टीम हापुड़ अड्डे चौराहे पर पहुंची तो व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके चलते टीम को अपना काम रोकना पड़ा। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, संयुक्त व्यापार संघ मंत्री अंकुर गोयल, अंकित गुप्ता मन्नू, ललित अमूल, अशोक रस्तोगी, सुधांशु जी महाराज काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।