शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चेयरमैन वाली गली में मौजूद पूर्वा मस्जिद से एक चोर ने लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर सामान को थैली में भरकर ले जाता हुआ मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद मस्जिद के इमाम ने कमेटी के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद कमेटी के लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।