- पीड़ित महिला का आरोप हैं पति को झूठे मुकदमे फंसाकर बेटियों पर रखता है गंदी नजर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसकी बेटियों पर गंदी नजर रखता है। जब उसका विरोध किया, तो आरोपी ने पुलिस से सांठगांठ कर उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसा दिया। पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
कंकर खेड़ा के एक गांव की रहने वाली एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ गुरूवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी एक बेटी कंकरखेड़ा स्थित शिव चौक पर आरएस एंटरप्राइजेज में काम करती है। जिस पर उसके पड़ोस का रहने वाला नाजिम प्रधान गलत नजर रखता है और काफी समय से उसका पीछा कर उसके साथ जबरन छेड़खानी कर रहा है। आरोपी उसकी बेटी को जबरन साथ चलने के लिए कहता है।
मना करने पर आरोपी कहता है कि तेरी मां मुसलमान बन गई है और उसने हिंदू से शादी कर ली है, तुझे मेरे साथ निकाह करना होगा। ताकि तुम सब वापस अपने धर्म में आ जाओ। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसके पति को मामले की जानकारी मिली। तो उसने आरोपी प्रधान का विरोध कर दिया था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने खुद पर फर्जी हमला कराकर उसके पति पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।