मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में दिवाली की रात हंगामा करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक परिवार के साथ मारपीट करने की शिकायत पर आयी पुलिस के साथ आरोपियों ने बदसुलूकी कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
दिवाली की रात एक परिवार अपने बंद पड़े मकान पर पूजा करने के लिए आया था, तभी वहां पर कुछ लोगों ने आकर परिवार के साथ मारपीट कर दी। जिससे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तो आरोपियों वे पुलिस भी हमला बोल दिया इतना ही नहीं पुलिस की कार भी तोड़ दी और दरोगा को दौड़ाया।
इस पूरे मामले में पुलिस ने 14 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसी के बाद से पुलिस इसकी तलाश में थी। वहीं शुक्रवार को सीसीटीवी की मदद से पांच आरोपियों अनुज वर्मा , सोनू वर्मा , सौरभ रस्तोगी , अहान शर्मा , बिम्लेश्वर मिश्रा को थाने में बुलाया। जहां इन्हें घटना में पूरी तरह से संलिप्त पाया गया। पुलिस सीसीटीवी और पूछताछ कर अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। जिन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।