स्माग के साथ प्रदूषण की मार भी झेल रहा शहर

Share post:

Date:

  • मौसम विभाग के अनुसार अभी आगे और सताएगी सर्दी पढेगा कोहरा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को एनसीआर में 5वां सबसे प्रदूषित शहर मेरठ रहा। यहां का एक्यूआई बढ़कर 235 पहुंच गया। वहीं, रात को ठंड फिर से बढ़ गई है, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक आ गया है। हवा की रफ्तार कम होने के बाद मेरठ में स्मॉग का असर दिखाई देने लगा है। जिसके चलते हवा प्रदूषित हो रही है। इससे पहले 26 नवंबर को मेरठ में एक्यूआई 237 दर्ज किया गया था। इसके बाद से एक्यूआई में काफी गिरावट आ गई थी।

बारिश के चलते मेरठ का एक्यूआई 9 दिसंबर को 63 भी दर्ज किया गया। जबकि, सर्दी बढ़ने के साथ ही रात में लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण वेस्ट यूपी के शहरों में ठंड बढ़ती जा रही है। सरदार पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि, मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि, अगले कुछ दिनों में मौसम में ओर बदलाव आएगा और ठंड आगे ओर भी बढ़ेगी।

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के शहर अब मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। सोमवार को जहां नजीबाबाद और बुलंदशहर प्रदेश का पांचवा सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं मेरठ ठंड और प्रदूषण की चपेट में आ गया है। मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि एक्यूआई 303 दर्ज हुआ, जो अत्यंत खराब श्रेणी में है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे में मेरठ समेत वेस्ट यूपी में रात/सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। जबकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 से 25 डिग्री सेल्सियस और 3.0 से 7.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वेस्ट यूपी में देर रात/सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...

संभल को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान

संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक...

अप्रैल से मिलेगा चिप वाला आरसी, शासन से मिली स्वीकृति

लखनऊ। वाहन स्वामियों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को...

पाकिस्तान मेड पिस्टल के साथ संदिग्ध महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी

- महिला के पास मिले पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल।लखनऊ।...