Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकल तक लाभ उठाएं एकमुश्त समाधान योजना की

कल तक लाभ उठाएं एकमुश्त समाधान योजना की

  • पावर कारपोरेशन की एमडी ईशा दुहन ने की अपील,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम खण्ड / उपखण्ड कार्यालय, कैश काउण्टर एव जनसेवा केन्द्र पर पहुँचकर, एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले सरचार्ज में छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं, योजना की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो रही है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सरचार्ज में छूट हेतु एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है योजना में 30 सितम्बर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों मे लगे सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

उपरोक्त योजना के अन्तर्गत मेरठ प्रथम और मेरठ द्वितीय क्षेत्र से लगभग 147603 , गाजियाबाद प्रथम, गाजियाबाद द्वितीय और गाजियाबाद तृतीय क्षेत्र से लगभग 80467 , बुलन्दशहर क्षेत्र से लगभग 158719 , मुजफ्फरनगर क्षेत्र से लगभग 136780, सहारनपुर क्षेत्र से लगभग 90386 , नोएडा क्षेत्र से लगभग 26914 मुरादाबाद क्षेत्र से लगभग 198494 और गजरौला क्षेत्र से लगभग 182599 बकायेदारों द्वारा पंजीकरण करा कर, योजना का लाभ उठा चुके हैं। योजना के अन्तर्गत अब तक दस लाख ग्यारह हजार नौ सौ बासठ उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण सरचार्ज मांफी का लाभ उठा चुके हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments