शारदा रिपोर्टर मेरठ। कनोहरलाल कृष्णसहाय इण्टर कॉलेज में शनिवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में कैरियर बनाने के टिप्स दिए गए। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ निर्माण एवं श्रम विकास, सहकारी संघ के राज्य मंत्री यशवीर चौधरी और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। इस दौरान युवाओं को एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, इलैक्ट्रिशियन, प्लंबर, फूड एवं फ्रूट प्रीजरवेशन, एकाउंट आदि के बारे में जानकारी दी गई।
यशवीर चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा इस दिशा में सार्थक पहल की जा रही है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह के कैरियर मेलों का आयोजन होना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सके।