- मेडिकल कॉलेज में चार मंजिला होगी इमारत,
- ग्राउंड फ्लोर पर होगी पार्किंग की व्यवस्था,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अब आने वाले मरीजों को इलाज के लिए घंटों परेशान नहीं होना पड़ेगा। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगानी होगी। निजी अस्पतालों की तर्ज पर उनके लिए जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया ओपीडी ब्लॉक बनेगा।
अगले माह इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसमें मरीजों के लिए जगह-जगह वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा। जहां आरामदायक कुर्सियां होंगी। पूरा ब्लॉक कम्प्यूटराइज्ड डिस्प्ले सिस्टम से लैस होगा। अपना नंबर देखकर मरीज डॉक्टर के पास दिखाने जाएगा, उसे पहले से खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा।
मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि नया ओपीडी ब्लॉक फ्लू ओपीडी के बगल में खाली जमीन पर बनेगा। इस पर 39 करोड़ रुपये खर्च होगा। राजकीय निर्माण निगम इसकी निर्माण एजेंसी है। सितंबर 2026 में यह ब्लॉक तैयार हो जाएगा। यह चार मंजिला इमारत होगी। ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग होगी। ऊपर के तीन फ्लोर पर ओपीडी ब्लॉक बनेगा। सभी ब्लॉक में ओपीडी के साथ डॉक्टरों के रूम भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग को पूरी तरह डिजिटल सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां ओपीडी में डिजिटल पंजीकरण के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। ओपीडी में पंजीकरण के लिए लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया नया ओपीडी ब्लॉक फ्लू ओपीडी के बगल में खाली जमीन में बनेगा। वह रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वेटिंग एरिया में बैठेंगे। अपना नंबर आने पर डॉक्टर के पास जाएंगे।