– विशाल पर अभी है 25 हजार का इनाम घोषित, तेजी से शुरू हुई जांच।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सौ करोड़ से ज्यादा के स्टांप घोटाले में बिल्डरों ने चार सौ लोगों को विशाल वर्मा के पास बैनामे कराने के लिए भेजा था। जिससे उनके बैनामों में 25-25 हजार के नकली स्टांप लगाए गए। एसआईटी ने कई बिल्डरों व कालोनाइजरों के साथ 51 लोगों को चिह्नित किया है। जिनसे विशाल वर्मा की सेटिंग थी। वह भी विशाल के पास अपनी जमीन का बैनामा कराने के लिए लोगों को भेजते थे। इसके साथ एसएसपी ने विशाल वर्मा के गिरफ्तारी तेज करते हुए उसके खिलाफ इनाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
दरअसल, मेरठ में 100 करोड़ से ज्यादा के हुए स्टांप घोटाले की जांच एसएसपी डा. विपिन ताडा की एसआईटी टीम कर रही है। अब तक टीम ने स्टांप घोटाले को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए है। इसके साथ वांटेड चल रहे विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। उपनिबंधक विभाग की तरफ से दर्ज कराए गए साढ़े नौ मुकदमों की एफआईआर कापी भी निकलवा ली है।
वहीं, इस मामले में एसआईटी टीम के नोडल अवनीश कुमार का कहना है कि, कई बिल्डरों से विशाल वर्मा की सेटिंग थी। उनके यहां से जमीन खरीदने वालों के बैनामे विशाल के पास कराए गए। विशाल ने आॅनलाइन की जगह 25-25 हजार के नकली स्टांप पेपर लगाकर बैनामे कराए। जिससे कुछ कमीशन बिल्डरों को भी दिया गया। करीब 450 लोगों ने विशाल वर्मा से अपनी जमीनों के बैनामे कराए। जिसमें फर्जी स्टांप लगे हुए हैं।
फॉरेंसिक लैब बताएगी बैनामे असली या नकली
एसआईटी के नोडल अवनीश कुमार का कहना है कि स्टांप पेपरों को फॉरेंसिक लैब नासिक भेजा जाएगा। वहां की लैब रिपोर्ट बताएगी कि स्टांप नकली है या असली, अगर स्टांप असली है तो कहां से चोरी किए गए। यदि स्टांप नकली है तो कहां से प्रिटिंग कराए गए। दोनों ही मामले में 25 हजार के इनामी विशाल की घेराबंदी की जाएगी।
विशाल वर्मा के साथ जुड़ रहे कई नाम
विशाल के साथ स्टांप घोटाले में अभी तक 51 लोगों के नाम सामने आए है। उनके सबूत भी पुलिस ने एकत्रित कर लिए है। अभी पुलिस बड़े बिल्डरों के खिलाफ सबूत खंगाल रही है। जिससे उनको मुकदमे में मुल्जिम बनाया जा सके।
इनाम बढ़ाने की तैयारी
विशाल वर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इनाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि विशाल वर्मा की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगी हुई है। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।