- बिजली बंबा चौकी के पास सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के निकट देर रात कैंटर की चपेट में आकर घायल हुए सोनी की शनिवार को उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर भोपाल की कोठी निवासी सोनी का शुक्रवार को शराब पीने से रोकने पर अपनी पत्नी समरीन के साथ झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर सोनी अपने तीन साल के मासूम बेटे अबूजर को बाइक पर बिठाकर हापुड़ रोड की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान बिजली बंबा चौकी के पास सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी। जिसमें अबूजर बाइक से छिटककर दूर गिरा और सोनी को कैंटर चालक 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सोनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान सोनी की मौत हो गई। सोनी की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी समरीन ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि बिजलीबंबा बाईपास पर लगातार दुघर्टनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है।