शारदा रिपोर्टर मेरठ। जागृति विहार इलाके में लगातार आठवें दिन यानी सोमवार को भी वन विभाग के कर्मचारियों और लोगों ने अजगर की तलाश जारी रखी। अजगर 30 फीट लंबा बताया जा रहा है जो फिलहाल नहीं मिल रहा है। नगर निगम ने इलाके में नाला और आसपास सफाई कार्य कराया। छात्र नेता विनीत चपराना ने नगर निगम अधिकारियों से जागृति विहार सेक्टर-2 एवं जागृति विहार स्थित बिजलीघर के पास नाले की साफ-सफाई कराने की मांग प्रमुखता से उठाई थी।
सोमवार को अफसरों के घेराव की चेतावनी दी थी। नगर निगम की तरफ से नाला साफ करने वाली बड़ी मशीन पहुंच गई है। अब बिजली अधिकारियों से बात कर शटडाउन करा बिजलीघर के पास नाले की सफाई कराई जाएगी।