- बाल-बाल बचीं 15 छात्राएं मामूली घायल,
- गंभीर रूप से चालक घायल,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा में मंगलवार सुबह छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही हापुड़ के एक निजी स्कूल की बस हापुड़-किठौर रोड पर अतराडा चौकी क्षेत्र के सुदना मोड पर पलट गई। बस में 15 छात्राएं सवार थीं। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। बस चालक घायल हो गया जिसे हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह हापुड़ के मोदीनगर रोड स्तिथ ब्रह्मा देवी बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्कूली बस नंबर यूपी 37 टी 9964 अतराडा सें 15 छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह चौकी क्षेत्र के सूदना मोड पर पहुंची।
बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और पेड़ से जा टकराई। जिसमें छात्राओं को मामूली चोट आई।
पुलिस ने सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया। बस चालक गोपाल पुत्र रन सिंह निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली हापुड़ घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।