शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन स्थित 60 फूटा पर गोवंश के अवशेष मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद सीओ कोतवाली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को समर गार्डन स्थित 60 पर गोवंश के अवशेष देखकर आसपास के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिसकर्मियों को आरोपियों के बारे में जानकारी के आदेश दे दिए। आदेश मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।