मेरठ। सोमवार को नव्य भव्य दिव्य अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा व रामलला विराजमान का गृह प्रवेश हुआ। अपने नये महल में सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रभु श्री राम की प्रकट प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस भव्य एवं दिव्यासर के हम सभी साक्षी रहे इस अवसर पर। इस शुभ अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा श्री रामलीला भवन मेरठ छावनी पर आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 10 बाय 16 की एलईडी लगाकर अयोध्या धाम का सजीव प्रसारण राम भक्तों को दिखाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, बिल्डर जयप्रकाश अग्रवाल व निवर्तमान सभासद अनिल जैन आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भगवान प्रभु श्रीराम के प्रकट उत्सव पर भगवान की आरती की गई तथा आरती के उपरांत प्रभु का भोग लगाकर भंडारे का प्रारंभ किया गया। लगभग दो से ढाई हजार भक्तों ने भंडारे का आनंद लिया तथा सांय काल में 11 हजार दीपों के पैकेट बनाकर वितरित किए गए। भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी की गई तथा अवंतिका को चाय पकौड़ी व सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, मुख्य संयोजक सुरेंद्र सिंधु, विवेक रस्तोगी, मुख्य संरक्षक डॉ. संजू, स्वागत अध्यक्ष नितिन बालाजी व सुमित गोयल, अजय जैन, सूरज एयरटेल, सुरेश लोधी एवं अन्य पदाधिकारी व सहयोगियों का सहयोग रहा।