- कैपिटल अस्पताल के समर्थन में उतरा प्राईवेट संचालक वेलफेयर एसोसिएशन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीती पांच दिसंबर को शास्त्री नगर के एल ब्लाक स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में हुए हादसे को लेकर प्राईवेट संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस हादसे को टैक्निकल फाल्ट बताते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग की।
ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने बताया कि, कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरने से होने से पांच दिसंबर को एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गयी थी, जो कि एक टैक्निकल फाल्ट है। जबकि, इस दौरान घटित होने वाली घटना में अस्पताल, डॉक्टर, स्टॉफ व अस्पताल स्वामी की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह घटना एक टैक्निकल फाल्ट होने के कारण घटित हुई है। जबकि, अस्पताल प्रबंधन की कोई गलती नही थी। लेकिन इस घटना के लिए प्राईवेट संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य खेद प्रकट करते है तथा उपरोक्त घटना के प्रति दुख प्रकट करते है।
उन्होंने कहा कि, जांच समिति द्वारा कैपिटल हॉस्पिटल संचालन समिति से 26 बिन्दुओं पर कागजात मांगे गये है, लेकिन दुर्घटना वाले दिन कुछ उपद्रवियों ने काफी उपद्रव मचाया और तोडफोड कर दी। जो बेहद निंदनीय है। ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने डीएम दीपक से अस्पताल प्रबंधन पर नर्मी बरतने और प्रबंधन को कुछ समय और देने की मांग की।