– पुलिस लाइन में मनाया गया झंडा दिवस, एसएसपी विपिन ताडा ने किया ध्वजारोहण.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को पुलिस लाइन में झंडा दिवस मनाया गया। झंडे को सलामी देने के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस विभाग का नाम बुलंद करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि, देश के प्रत्येक नागरिक को झंडे का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान और शान है। कार्यक्रम में एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और तमाम सीओ पुलिस लाइन में पहुंचे। जहां पर झंडा फहराया गया। उसके बाद एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने झंडा लहराकर देश का गौरव बढ़ाया था। उन्होंने पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि, देश का नाम रौशन करने के सम्मान में हर साल पुलिस लाइन में कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेरठ पुलिस का सम्मान बढ़ाएं। वहीं, इस दौरान पुलिस आफिस पर भी एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने भी झंडा दिवस पर ध्वजारोहण किया और इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने झंड़े को सलामी दी।