- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जारी किया आदेश,
- मेरठ- हरिद्वार हाईवे पर अब जाम के झाम से लोगों को मिलेगी राहत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद मेरठ से गुजरने वाले दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 को छह लेन का बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को मंजूरी देते हुए इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मेरठ से देहरादून, हरिद्वार और मसूरी जाने में अब कम समय लगेगा। अभी मेरठ से देहरादून जाने में साढ़े तीन से सवा तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन कुछ समय बाद यह समय घटकर 2.30-2.45 घंटे रह जाएगा।
इसके अलावा मेरठ के घाट रोड और भोला रोड पर ओवरब्रिज बनाने को भी मंजूरी मिल गई है। बढ़ती ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। इतना ही नहीं, यात्रियों को जाम से भी राहत मिलेगी और यात्रा का अनुभव भी सुखद होगा। ऐसा दो वजहों से होगा। पहला, मेरठ-दून राजमार्ग संख्या 58 को अब चौड़ा करके छह लेन का बनाया जाएगा। वहीं, दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे बनने से दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोग एनएच-58 का इस्तेमाल न करके सीधे जाएंगे।
वहीं, इससे एक तरफ जहां एनएच-58 पर वाहनों की संख्या कम होगी, वहीं जो वाहन बचेंगे, उन्हें तेज गति मिलेगी। आपको बता दें कि, दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एलिवेटेड हाईवे बनने के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद के लोग इसका इस्तेमाल सीधे देहरादून, मसूरी, हरिद्वार जाने के लिए करने लगेंगे। अनुमान है कि, नए हाईवे के खुलने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ-देहरादून हाईवे एनएच-58 से करीब 20 हजार लंबी दूरी के वाहन कम हो जाएंगे।
घाट मोड़ समेत जाम वाली सभी जगहों पर बनेंगे ओवरब्रिज जब छह लेन का हाईवे बन जाएगा, तो उन सभी जगहों पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाए जाएंगे, जहां जाम लगता है। इससे मुख्य रूप से चार लेन का इस्तेमाल तेज गति से जाने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा।
अब कट को पार नहीं कर पाएंगे वाहन: दूसरी तरफ जाने वाले वाहन भी कट को पार नहीं कर पाएंगे। हाईवे की तरफ जाने के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज के नीचे से गुजरना पड़ेगा। पैदल यात्री भी वाहनों के बीच से छह लेन वाले हाईवे से नहीं गुजर पाएंगे। ऐसे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज या सबवे से गुजरना पड़ेगा।
गडकरी ने हाईवे को छह लेन बनाने का दिया आदेश
मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाम की समस्या के समाधान के लिए मेरठ-दून हाईवे संख्या-58 को छह लेन बनाने का निर्णय लिया है। घाट मोड़, भोला रोड कट जैसे विभिन्न कटों पर जाम लगता है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, ऐसे कटों पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इससे बड़ा बदलाव आएगा। मेरठ के साथ ही आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।