शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम में गुरूवार सुबह एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। मोर 33 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से मोर का शव कब्जे में लिया है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेस वन निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि प्रकाश नर्सिंग होम के सामने से 33 हजार की लाइन बिजली के पोल से होकर गुजर रही है। गुरूवार सुबह एक मोर उड़ता हुआ आया। बिजली की लाइन की चपेट में आकर मोर की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम लोमन बडोदिया वनरक्षक मृतक मोर को अपने साथ ले गई। लोमन बड़ोदिया ने बताया कि अब से पहले इसी जगह पर बिजली की चपेट में आने से एक मोर की मृत्यु हुई थी।