SHARDA EXPRESS
CHANNEL

SHARDA EXPRESS

जाम और कूड़ा निस्तारण पर दें विशेष ध्यान, मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Share post:

Date:

  • जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़े और गंदगी है। जनपद में जाम की समस्या सबसे बड़ी है। यहां जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे शीघ्र छुटकारा दिलाया जाए।

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जीवन में दो महत्वपूर्ण चीज हैं जिन पर एक शिक्षा और दूसरी चिकित्सा। लेकिन दोनों ही लोगों को महंगी मिल रही है। जिससे ना प्रदेश और ना ही देश का विकास हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में भू माफिया बेलगाम है, जो सरकारी भूमियों पर लगातार कब्जा करते आ रहें। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताड़ा सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related