मेरठ- लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में कमेंट बाजी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया दोनों पक्षों में धारदार हथियार चलने लगे और सात लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा का रहने वाले परवेज का पड़ोसी ओवैस से दीपावली की दावत को लेकर विवाद हो गया था। दोनों एक दूसरे पर कमेंट करने लगे कमेंट बाजी ने उग्र रूप ले लिया और दोनों में मारपीट हो गई। शोर सुनकर परवेज के परिवार के आस मोहम्मद, चांद, और ताज मोहम्मद पहुंच गए। उन्होंने ओवैस के साथ मारपीट कर दी। इतने ही ओवैस के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और धारदार हथियार चलने लगे।
इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई। गांव के लोग अपने मकानो में कैद हो गए और गेट बंद कर लिए। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।