मेरठ। नगर निगम के वार्ड 76 में पार्षद के उपचुनाव के लिए 28 नवंबर को होगी नामांकन प्रक्रिया। जबकि 17 दिसंबर को मतदान और मतगणना का कार्य 19 दिसंबर को होगा। उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 76 श्याम नगर पश्चिम में पार्षद का उपचुनाव होना है। यहां पर एआईएमआईएम की शमीम विजयी हुई थी। जिनकी आठ माह पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो जाने के कारण यह पद रिक्त चल रहा है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं।