Memorandum submitted to free the pond land from encroachment

शारदा रिपोर्टर मेरठ। तालाब की जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर बुधवार को रोहटा रोड स्थित सिंघावली गांव के दर्जनों क्षेत्रवासियों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए तालाब की भूमि पर अवैध रूप से किये गए कब्जे को हटवाने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोहटा थानाक्षेत्र के सिंघावली गांव में सरकारी तालाब की भूमि हैं। आरोप है कि, ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने अवैध रूप से तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है।

इस अवैध रूप से किये गए कब्जे को लेकर क्षेत्रवासी पहले भी कई बार वह तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here