मेरठ: 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा युवक, गिरने से घायल, वीडियो वायरल
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। लालकुर्ती सब्जी मंडी के पास पुराने शिव मंदिर में रहने वाला एक युवक रविवार शाम 30 फूट ऊंचे एक यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया लोगों ने उसे नीचे उतरने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नीचे नहीं उतरा जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने भी उसको नीचे उतरने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना इसी बीच पेड़ की टहनी टूटने से वह नीचे आ गिरा और घायल हो गया। जिसके बाद उसको निजी अस्पताल में ले जाया गया। पेड़ पर चढ़े युवक का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल video-
दरअसल मेरठ के थाना लाल कुर्ती सब्जी मंडी के पास एक पुराना शिव हनुमान मंदिर है। जहां एक अजय नाम का युवक रहता है रविवार अचानक शाम को अजय मंदिर के पास एक 30 फूट ऊंचे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस भी आ गई पुलिस और इलाके के लोग ने उसको उतारने के लिए काफी समझाया। लेकिन वह नहीं उतरा इसी बीच जब युवक पेड़ पर चढ़ा था एक टहनी टूट गई और युवक पीठ के बाल 30 फीट नीचे आकर जमीन पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया और उसकी अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है और इससे पहले भी ऐसी ही हरकत कर चुका है।