टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना में8 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या।
मकान से 500 मीटर दूर गड्डे में पड़ा था शव,
परिवार में मचा कोहराम,
पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में 8 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या से हड़कंप मच गया। बच्चे का शव एक मैदान में पड़ा हुआ था। बच्चे के परिवार वालों ने बताया कि वह मंगलवार से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे। मृतक बच्चे के शरीर पर मौजूद चोट के निशानों से प्रतीत हो रहा है पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या की गई है वही आसपास के लोगों का कहना है कि हत्यारों ने बच्चे का अपहरण करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक बच्चे के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना का रहने वाले निक्षिश का आठ साल का बेटा बंशी उर्फ राम मंगलवार दोपहर खेलते समय घर से लापता हो गया था बंसी के परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे देर रात तक बंसी का कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने एक बच्चे का शव निक्षिश के मकान से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मौजूद एक मैदान के गड्ढे में देखकर मामले की जानकारी निक्षिश को दी। जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पाकर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने लिए और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार वालों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या पड़ोस के रहने वाले सुमित ने की है अंशु की मां का कहना था कि सुमित से उनका कुछ समय पहले विवाद हुआ था इसी के चलते सुमित उनसे रंजीश रखता था पीड़ित परिवार ने आरोपी सुमित को नामदर्ज करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर टीपी नगर जितेंद्र कुमार का कहना है कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल के नमूने ले लिए गए हैं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।