- शनिवार को पुलिस वालों ने मनाई होली, जमकर उड़ा गुलाल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को जनता ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। तो वहीं शनिवार को पुलिस कर्मियों ने शहर से लेकर देहात तक जमकर होली मनाई। वही पुलिस लाइन में एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। शहर और देहात के थानों में भी पुलिस कर्मी होली का त्यौहार एक दूसरे के गले मिलकर और गुलाल लगाकर बना रहे हैं।
होली के त्योहार से अगले दिन पुलिसकर्मी अपनी होली खेलते हैं। आज यानी शनिवार को पुलिस कर्मियों की होली खेली जा रही है। पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारी भी होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन में होली के गीतों पर जमकर डांस करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
एसएसपी ने जुमे की नमाज और होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के चलते पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी है। एसपी के साथ-साथ जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन में होली खेल रहे हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं।