मेरठ: मोहकमपुर के लोगों ने किया नगर निगम में प्रदर्शन

Share post:

Date:

  • टूटे रास्ते, जल निकासी जैसी समस्याओं को लेकर पार्षद के साथ पहुंचे लोग।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। टूटा हुआ रास्ता बनवाने और जल निकासी की मांग को लेकर वार्ड 6 के पार्षद प्रशांत कसाना के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रवासी सोमवार को नगर निगम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया।

मोकमपुर क्षेत्र का रास्ता पिछले काफी समय से टूटा हुआ है। जबकि, यहां से जल निकासी भी सही तरीके से नहीं होने के चलते आएदिन जलभराव की स्थिति उत्पन्न रहती है। जिसके चलते पिछले काफी समय से क्षेत्रवासी पार्षद प्रशांत कसाना के नेतृत्व में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्रवासियों की नगर निगम के अधिकारी सुनने को ही तैयार नहीं।

जिसके चलते सोमवार को दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष वार्ड पार्षद प्रशांत कसाना के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान जब हंगामा कर रहे लोगों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए गए तो इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया।

लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा। रहा। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। जिसके बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने आश्वासन दिया कि एक महीने में रास्ता बन जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना किया स्थगित कर दिया और साफ कहा कि अगर एक महीने बाद काम शुरू नहीं हुआ तो सभी क्षेत्रवासी भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...