• राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मांग पर बन रही फीजिबिलिटी रिपोर्ट,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई। शुरूआती दौर में ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला। लखनऊ से मेरठ जाने के लिए पैसेंजर मिल रहे हैं, लेकिन मेरठ से लखनऊ आने वाले यात्रियों की संख्या कम हो रही है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लिहाजा, यात्रियों की संख्या बढाने के उद्देश्य से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने की योजना बनाई गई है।

इसके तहत फीजिविलिटी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों को दिया गया है। मेरठ से लखनऊ आने वाली ट्रेन संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 11 से 15 दिसंबर तक 302, 343, 353, 347 और 324 सीटें खाली हैं, किराया 1355 रुपये है। एग्जीक्यूटिव क्लास में उपरोक्त तारीखों पर 12, 18, 32, 28 और पांच सीट रिक्त हैं, इन श्रेणी में टिकट 2415 रुपये चल रहा है। लखनऊ से मेरठ जाने पर भी चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास में काफी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ही ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने का प्लान बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here