शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली में श्मशान को जाने वाले मार्ग के न खोलने पर किसानों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर दिया। उनका आरोप था कि कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपी मार्ग को नहीं खोल रहा है। जिसके चलते श्मशान में जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मार्ग को खुलवाने की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मुंडाली क्षेत्र के गांव भगवानपुर का रहने वाला राजीव कुमार भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन भानू के किसानों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा जहां किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले महेंद्र सिंह ने संस्थान को जाने वाले मार्ग को बंद किया हुआ है जबकि तहसीलदार ने मार्ग की नाप भी कर ली और उसको खोलने का आदेश कर दिया था उसके बाद भी आरोपी मार्ग को नहीं खोल रहा है इसी को लेकर किसानों ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है एसएसपी ने मामले की जांच कर कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।