हर बार की भांति इस बार भी प्रयागराज महाकुंभ होगा विशाल और भव्य

Share post:

Date:

  • महामण्डलेश्वर और निमोर्ही अखाड़ा के महाराज महेंद्र दास ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सिद्ध पीठ संकट मोचन वेस्ट एंड रोड स्थित हनुमान श्री बालाजी एवं श्री शनि शक्तिपीठ शनि धाम मंदिर के महामण्डलेश्वर और निमोर्ही अखाड़ा के महाराज महेंद्र दास के मेरठ के सानिध्य में प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी सोमवार को मंदिर समिति के सदस्यों ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि, श्री बालाजी समिति के समस्त सदस्यों के सहयोग से प्रयागराज की पवित्र धरती पर लगने वाले महाकुंभ पर मेरठ को भी जो स्थान मिला है। उस पर बालाजी नगर खालसा मेरठ वालों का कैंप 9 जनवरी से विशाल पंडाल प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, इस कैंप में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

महामंडलेश्वर महेंद्र दास ने बताया कि, मेरठ से जाने वाले श्रद्धालु आने से पूर्व अपनी सूचना अवश्य दें और अपना आधार कार्ड जरूर लेकर आए। जिससे कि असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि, बालाजी नगर खालसा 9 जनवरी से आरंभ होकर 6 फरवरी तक नियमित रूप से चलेगा। जिसमें प्रात: काल से लेकर रात्रि तक खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था मेरठ बालाजी परिवार द्वारा रहेगी। श्री बालाजी नगर खालसा सेक्टर 17 गली नंबर 5 जूसी मार्ग प्रयागराज में रहेगा।

महामण्डलेश्वर ने बताया कि, कैंप में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेरठ से 20 से ज्यादा सेवादार लगातार सेवा कार्य में रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नितिन कंसल, हर्षित गुप्ता, सचिन कंसल, जतिन कंसल, देवेंद्र अग्रवाल, सचिन, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...