शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने हाईवे के सभी कट बंद करा दिए हैं। इसके बाद अब कल यानि शनिवार से हाईवे पर हल्के वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा।
हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। हालांकि ज्यादा भीड़ सोमवार के बाद ही शुरू होगी, क्योंकि तब गाजियाबाद और दिल्ली के साथ ही गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर के कांवड़िएं आना शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी दूर जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ता देख प्रशासन सर्तक हो गया है और शनिवार से हल्के चौपहिया वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा।