शारदा न्यूज, मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी महिला ने मकान मालिक पर पेट्रोल डालकर जलाकर मार देने की धमकी का आरोप लगाते हुए एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने कुछ समय पूर्व मकान मालिक को पगड़ी के रुपए देकर मकान लिया था मकान मालिक बिना रुपए लौट आए मकान को खाली करने का दबाव बन रहा है और मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
शुक्रवार को महिला ने एसएसपी आॅफिस पहुंच कर महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि, कुछ साल पहले उसने मकान मालिक से लगभग डेढ़ लाख रुपये की पगड़ी देकर मकान लिया था, लेकिन अब मकान मालिक. मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा है और लगातार महिला को जान से मारने की धमकी और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दे रहा है।महिला का आरोप है कि उसने लिसाड़ी गेट पुलिस से शिकायत की थी,लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शुक्रवार को महिला आरोपी मकान मालिक की शिकायत लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंची और कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे मामले में थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को जांच करके कार्रवाई का आदेश दिया है।