Meerut News: बिल्डर और भाजपा नेता कमल ठाकुर के यहां ईडी टीम की सर्च, शहर के दूसरे उद्यमियों में मची खलबली

Share post:

Date:

  • संजय जैन के देहरादून निवासी समाधि के यहां से जुड़े हैं पूरी कार्रवाई के तार,
  • उत्तराखंड में बड़े कांग्रेस नेता हैं संजय जैन के समाधि राजीव जैन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सुबह सबसे पहले देहरादून में कांग्रेस नेता राजीव जैन के यहां ईडी ने छापा मारा और वहां से सूत्र मिलने के साथ मेरठ निवासी उनके समाधि संजय जैन के यहां और उनके पार्टनरों के यहां छापामारी की कार्रवाई शुरू हुई ऐसे में चर्चा है कि कांग्रेस नेता राजीव जैन की रिश्तेदारी संजय जैन से होने के चलते मेरठ में भाजपा नेता ऑन पर कार्यवाही का संकट आया है।

कमल ठाकुर सहित उनके साझीदार प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां भी कार्रवाई।

बिल्डर और भाजपा नेताओं के घर ईडी ने छापेमारी की है। कई गाड़ियों में सवार होकर टीम ने टीपीनगर थानाक्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई शुरू कराई। ईडी की टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है। वहीं ईडी की छापेमारी से शहर भर में हड़कंप मच गया है।

ईडी की टीमों ने एक साथ इन तीनों के यहां रेड डाली है। इसमें प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी जो पूर्व पार्षद भी है। इनके आॅफिस पर टीमें पहुंची हैं। वहीं कमल ठाकुर और संजय जैन के घर पर रेड करने टीमें पहुंची है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया। इसके अलावा शहर में भी इन तीनों के कई प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं। इनके प्रोजेक्ट़स में कुछ पेपर मिल कारोबारियों की भी साझेदारी बताई जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनके द्वारा टैक्स चोरी करने की सूचना मिली थी। इसी शक पर टीम ने तीनों लोगों के यहां एक साथ रेड डाली है। ईडी ने मेरठ मॉल, न्यू शंभू नगर सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है। टीम में मेरठ के अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी भी शामिल है।

शहर के दूसरे उद्यमियों में मची खलबली: ईडी की टीम ने कमल ठाकुर और संजय जैन के न्यू शंभूनगर स्थित घर में रेड डाली है। वहीं प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के टीपीनगर में आॅफिस में टीमें पहुंची हैं। प्रदीप गुप्ता वही हैं जिसने यहां लगभग 7 महीने पहले नेपाली नौकर ने चोरी की थी। प्रदीप गुप्ता के यहां काम करने वाला नेपाली नौकर मालिकों की अनुपस्थिति में पूरा घर खंगालकर चोरी करके चला गया था।

गाजियाबाद, मेरठ टीम का ज्वाइंट आॅपरेशन: जिस इलाके में इन तीनों पार्टनर्स के घर और आॅफिस हैं वो शहर का मुख्य इलाका है। यहां अधिकांश बिजनेसमैन और उद्यमी रहते हैं। तीन बड़े बिजनेसमैन के यहां अचानक सुबह-सुबह टीमों के पहुंचने से दूसरे उद्योगपतियों में भी खलबली मच गई है। कोई इस रेड पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। गाजियाबाद और मेरठ इनकम टैक्स की टीम का यह जॉइंट एक्शन है।

यूपी का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाया

कमल ठाकुर ने न्यू शंभू नगर कॉलोनी और उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट का निर्माण किया। अब इंडस्ट्रियल एस्टेट का विस्तार कार्य भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...