नये साल का हुड़दंग मचाया तो जेल में कटेगी रात, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

– होटल-रेस्टोरेंट में भी चलेगी चैकिंग, हर तरफ रहेगी पुलिस की गश्त।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। नववर्ष पर जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा काम ना करें जिससे रात सलाखों के पीछे बितानी पड़े। पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने की योजना बना ली है। ट्रैफिक पुलिस को भी साथ लिया है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग में अफसरों को हिदायत दी कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए। होटल, रेस्टोरेंट में कार्यक्रम होंगे। आयोजकों से समय रहते बात कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर ली जाए।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया सड़कों पर ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित होंगे, जहां पुलिस फोर्स ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मुस्तैद रहेगी। हुड़दंग मचाने वाले स्टंटबाज व छेड़छाड़ करने वाले पुलिस के रडार पर रहेंगे। एसपी सिटी ने बताया 31 दिसंबर की शाम छह बजे से सभी थानेदार पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, पिकनिक स्पॉट, मॉल्स, सिनेमा हॉल, धर्मशाला में सघन चेकिंग अभियान चलाकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

सड़क पर आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी। हर्ष फायरिंग पर भी पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई लाइसेंसी हथियार के साथ हुड़दंग करता मिला तो कार्रवाई होगी। वहीं, मिश्रित आबादी में भी फोर्स तैनात रहेगी। ऐसे इलाकों में बने होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निजी सुरक्षा इंतजाम करने होंगे। सभी होटलों के सीसीटीवी दुरुस्त रखे जाएंगे। 30 दिसंबर को ड्यूटी प्वाइंट तैयार कर पुलिस बल की तैनाती होगी।

30 दिसंबर से 1 जनवरी तक शहर में सख्ती रहेगी। हुड़दंगियों से निपटने को पुलिस तैयार है। होटल व रिसोर्ट संचालकों को नोटिस देकर नियमों से अवगत करा दिया गया है। – डा. विपिन ताडा, एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...