– सोमवार को भाजपा नेता के भतीजे के साथ पूर्व सांसद के परिजनों द्वारा मारपीट का मामला
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सदर थाना क्षेत्र के बेगम पुल पर भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे इंजीनियर हर्षित गुप्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को वैश्य समाज एक तरफ खड़ा दिखाई दिया। इस दौरान वेस्टर्न रोड स्थित ग्रांड ओरा में आयोजित सभा में वैश्य समाज के साथ ही व्यापारी और भाजपा के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें पुलिस प्रशासन पर दबाव में आकर पीड़ितों के खिलाफ ही क्रास रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
सभा में वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि, किसी भी सूरत में नाजायज कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि नामजद के साथ ही अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी और क्रास रिपोर्ट को खत्म करने तक शहर का वैश्य समाज, भाजपाई और व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह दबाव में क्रास रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप लगाया कि यह कार्रवाई दबाव में हुई है। आरोप लगाया गया कि एक समाज के लोग लगातार शहर में व्यापारियों और वैश्य समाज के लोगों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। वक्ताओं ने कहा कि यदि क्रास रिपोर्ट समाप्त करते हुए अज्ञात हमलावरों का पता लगाकर पुलिस ने जेल नहीं भेजे तो बड़ा आंदोलन होगा।
इसके बाद सभी वैश्य समाज के लोग नारेबाजी करते हुए थाना सदर बाजार पहुंचे और इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों के साथ थी की नोंक झोंक हो गई। वही हंगामा बढ़ता गया और कुछ लोग दरी बिछाकर सदर थाना में धरना देकर बैठ गए और भजन कीर्तन करने लगे।
इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने साफ कहा कि, जब तक एसपी सिटी खुद मौके पर नहीं आएंगे, तब तक उनका हंगामा जारी रहेगा। इसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सदर थाना पहुंचे और व्यापारियों से बात की।
एसपी सिटी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जांच में यदि पीड़ित पक्ष पर लगे आरोप सिद्ध नहीं होते हैं, तो क्रास रिपोर्ट को खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद व्यापारी पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर लौट गए।
इस दौरान भाजपा से अरुण वशिष्ठ, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंघल, विवेक वाजपेयी, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, वैश्य समाज से पवन मित्तल, इंद्र गर्ग, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, गिरीश बंसल, जेपी अग्रवाल, करुणेश नंदन गर्ग, अजय गुप्ता नटराज, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता काले, संदीप रेवड़ी, अंकित गर्ग, अंकित गोयल, अंशुल गुप्ता, हरिकिशन गुप्ता, अमन गर्ग, व्यापारी नेता सरदार दलजीत सिंह, नीरज त्यागी, राजेश खन्ना आदि मौजूद रहे। संचालन देवेंद्र गोयल ने किया।
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –