- बेटे को लेकर 5 महीने से भटक रही पत्नी, नहीं मिला इंसाफ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला एक बच्चे का पिता अपनी भांजी को लेकर फरार हो गया और भांजी से निकाह कर उसी के साथ रह रहा है। उसकी पत्नी 5 महीने से भटक रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा। मंगलवार को भी पीड़ित पत्नी एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। पीड़ित का आरोप है कि उसके मामले को अधिकारियों ने मेडियेशन में भेज दिया है जबकि मेडियेशन से मामले का कोई लेना-देना नहीं है।
शालीमार गार्डन गली नंबर 8 की रहने वाली ईरम की शादी आशियाना कॉलोनी के रहने वाले साजिद के साथ करीब 5 साल पहले हुई थी। बताया कि उसका एक 3 साल का बेटा भी है करीब 5 महीने पहले उसका पति साजिद अपनी भांजी को लेकर भाग गया था मामले की जानकारी मिलने के बाद उसने थाने में आरोपी पति के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था लेकिन थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। इस दौरान आरोपी साजिद ने अपनी भांजी से ही निकाल कर लिया और उसके साथ रहने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि वह तभी से आरोपी पति पर कार्यवाही को भटक रही है लेकिन अधिकारियों ने उसके मामले को मेडियेशन के लिए रेफर कर दिया है। जबकि मामले का मेडियेशन से कोई लेना-देना नहीं है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।