शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पड़ोस के गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक रेप करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने शुक्रवार को एसएससी आॅफिस पहुंच कर बताया कि उसका पड़ोस के गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और एक साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पहले आरोपी की जॉब आर्मी में लग गई। पीड़िता ने जब उससे शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
युवती ने बताया कि जब उसने शादी की जिद की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवती ने परतापुर थाने में आरोपी की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। वही मामला संज्ञान में आने पर जनसुनवाई अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।